देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: कोविड-19 से 28 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,052 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 25 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 28 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,052 नये मामले सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 28 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही, प्रदेश में इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,882 हो गई है।

यह भी पढ़े | सीएम उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर GST फेल है, तो पुरानी कर प्रणाली लागू करना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आठ मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा प्रयागराज में तीन, वाराणसी और बलिया में दो दो, कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर, बाराबंकी, देवरिया, आजमगढ़, बस्ती, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, हापुड़, बांदा और एटा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 2,052 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 2,368 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। नये मामलों में सबसे ज्यादा 310 नए मरीज राजधानी लखनऊ से हैं। इसके अलावा मेरठ में 133, गाजियाबाद में 128 और प्रयागराज में 110 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त 27317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | COVID-19 को मात देकर घर लौटे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताई यह अहम बात.

अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 436071 लोग पूरी तरह से इस रोग से उबर चुके हैं। इस तरह स्वस्थ होने की दर अब 92.70% हो गयी है। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर 1.46% है जो राष्ट्रीय औसत से कम है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 117431 नमूनों की जांच की गई। प्रसाद ने आगामी त्योहारी मौसम में लोगों को बहुत सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण को और नियंत्रित करना होगा तथा लोगों को और ज्यादा सावधान रहना होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)