Chhattisgarh: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उपवास रखने वाले छात्रों को टीचर ने पीटा, भगवान श्रीकृष्ण पर की अभद्र टिप्पणी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव जिले में एक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के संबंध में कथित रूप से अभद्र का इस्तेमाल करने के आरोप में जिला प्रशासन ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. जिले के गिरोला विकासखंड के अंतर्गत बुंदापारा गांव के शासकीय स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के संबंध में कथित रूप से अभद्र और अश्लील व्यवहार करने के मामले में जिला प्रशासन ने शिक्षक चरण मरकाम को निलंबित कर दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव जिले में एक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) के संबंध में कथित रूप से अभद्र का इस्तेमाल करने के आरोप में जिला प्रशासन ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. प्रदेश के कोंडागांव जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के गिरोला विकासखंड के अंतर्गत बुंदापारा गांव के शासकीय स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के संबंध में कथित रूप से अभद्र और अश्लील व्यवहार करने के मामले में जिला प्रशासन ने शिक्षक चरण मरकाम को निलंबित कर दिया है. Janmashtami 2021: पाकिस्तान में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने पर विरोध, कट्टरपंथियों ने मंदिर पर हमला करने के बाद भगवान की मूर्ति को किया खंडित
अधिकारियों ने बताया कि मरकाम द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संस्था में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं के बीच कृष्ण भगवान के संबंध में अभद्र और अश्लील व्यवहार करने की जानकारी मिली थी.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों से लिखित तथा वीडियो के माध्यम से शिकायत मिली थी जो धार्मिक भावना को आहत पहुंचाना तथा समाज में द्वेष फैलाना जैसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है.
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक मरकाम का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत है, इसलिए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मरकाम के खिलाफ मिली शिकायत की जांच के बाद बुधवार को उसे निलंबित करने का आदेश दिया गया.
मीणा ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि मरकाम ने मंगलवार 31 अगस्त को स्कूल के सातवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को कृष्ण जन्माष्टमी (सोमवार) के अवसर पर उपवास रखने के कारण पिटाई की थी और भगवान श्रीकृष्ण को लेकर कथित रूप से अभद्र का प्रयोग किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)