बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि नवीनतम खर्च का मतलब है कि उनका प्रशासन वह राशि लगभग दे चुका है, जो अमेरिकी कांग्रेस ने मार्च में यूक्रेन की मदद के लिए अधिकृत की थी. उन्होंने सांसदों से 33 अरब डॉलर से अधिक की सहायता राशि को जल्द मंजूरी देने का आह्वान किया, जो सितंबर के अंत तक चलेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा, “हम यूक्रेन में अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए कांग्रेस द्वारा अधिकृत हथियार और उपकरण भेज रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अमेरिका और उसके सहयोगियों व भागीदारों का समर्थन कीव में लड़ाई जीतने व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मंसूबों पर पानी फेरने में यूक्रेन की मदद करने के लिहाज से अहम है.” यह भी पढ़ें : Viral Video: फ्लोरिडा के स्कूल कैंपस में मृत अवस्था में लटकी मिली विशालकाय शार्क, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि नवीनतम मदद के तहत यूक्रेन को 155 एमएम के 25,000 गोले, गोला-रोधी राडार, जैमर, फील्ड उपकरण और अतिरिक्त कलपुर्जे भेजे जाएंगे.