America: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दीपावली मना रहे दुनिया भर के लोगों और सभी अमेरिकियों को बृहस्पतिवार को दीपोत्सव की बधाई दी और कहा कि इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस त्योहार के गहरे मायने हैं तथा यह सभी लोगों को याद दिलाता है कि अंधकार के अलावा ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई है.

Photo Credits: Twitter

वाशिंगटन, 5 नवंबर : अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दीपावली मना रहे दुनिया भर के लोगों और सभी अमेरिकियों को बृहस्पतिवार को दीपोत्सव की बधाई दी और कहा कि इस साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस त्योहार के गहरे मायने हैं तथा यह सभी लोगों को याद दिलाता है कि अंधकार के अलावा ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई है. राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ दीए जलाते हुए एक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की. उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘दिवाली का प्रकाश हमें यह याद दिलाए कि अंधकार के अलावा ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई है. विभाजन के अलावा एकता, निराशा के अलावा आशा है. अमेरिका और दुनियाभर में हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को दिवाली की शुभकामनाएं.’’

एक संयुक्त बयान में राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच इस दिवाली के गहरे मायने हैं. उन्होंने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस में एक साथ मिलकर दीया जलाने वाले पहले राष्ट्रपति और प्रथम महिला होना हमारे लिए सम्मान की बात है. अमेरिका, भारत और दुनियाभर में एक अरब से अधिक हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध लोग दीपों के इस उत्सव को मनाते हैं. महामारी के दौरान आए कई त्योहारों की तरह हम जानते हैं कि इस साल दिवाली के गहरे मायने हैं. जिन लोगों ने अपने प्रियजन खोए, हम उम्मीद करते हैं कि यह पवित्र समय उन्हें सांत्वना दें.’’ राष्ट्रपति बाइडन और जिल ने कहा कि वे उन लोगों के शुक्रगुजार हैं जो दिवाली को अमेरिका की कहानी का हिस्सा बनाने के लिए देश में दिवाली मनाते हैं. यह भी पढ़ें : America: दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को मान्यता देने के लिए प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश

उपराष्ट्रपति हैरिस ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं यहां अमेरिका में और दुनियाभर में दीपों का उत्सव मना रहे सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. विध्वंसकारी महामारी के मद्देनजर इस साल दिवाली के गहरे मायने हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्सव हमें अपने देश के सबसे पवित्र मूल्यों, परिवार और दोस्तों के प्यार के लिए हमारे आभार, जरूरतमंद लोगों के प्रति मदद का हाथ बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी और अंधेरे पर रोशनी को चुनने की हमारी ताकत, ज्ञान और बुद्धिमत्ता की तलाश, अच्छाई और अनुग्रह का स्रोत बने रहने की याद दिलाता है. हमारे परिवार की ओर से मैं आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं.’’

Share Now

\