अमेरिका ने चीन के नागरिकों पर लगाई वीजा पाबंदी, दुष्प्रचार और प्रचार अभियान से संबंधित व्यक्ति पर होगी लागू

मेरिका मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि यह पाबंदी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों अथवा ‘यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट’ से जुड़े दुष्प्रचार अथवा प्रचार अभियान से संबंधित किसी भी व्यक्ति पर लागू होगी. यूनाइटेड फ्रंट ऐसे लोगों पर दबाव बनाने के प्रयासों में शामिल है जो उइगुर, तिब्बत और कहीं भी मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना करते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : File Photo)

अमेरिका 5 दिसंबर, : अमेरिका मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि यह पाबंदी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के अधिकारियों अथवा ‘यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट’ से जुड़े दुष्प्रचार अथवा प्रचार अभियान से संबंधित किसी भी व्यक्ति पर लागू होगी. यूनाइटेड फ्रंट (United Front) ऐसे लोगों पर दबाव बनाने के प्रयासों में शामिल है जो उइगुर, तिब्बत और कहीं भी मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना करते हैं.

पोम्पिओ ने नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि इसके ‘‘प्रतिरोधी हथकंडों’’ में आलोचकों और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन जारी किए जाना शामिल है. उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद यह दिखाना है कि, "जो भी व्यवस्था आधारित अंतरराष्ट्रीय क्रम का उल्लंघन करने वाले कार्यों के लिए जिम्मेदार है, उनका अमेरिका में स्वागत नहीं है."

यह भी पढ़े : Big Ticket Lottery: भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में लकी ड्रॉ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जीता इनाम.

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नई पाबंदी के दायरे में कितने लोग आएंगे. इन पाबंदियों की घोषणा के बाद चीन ने अमेरिकी सरकार पर राजनीतिक दमन को बढ़ाने का आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि यात्रा प्रतिबंध "अमेरिका के अपने हितों के लिए ही गैरमुनासिब हैं और इससे अमेरिका की वैश्विक छवि को नुकसान होगा."

Share Now

\