ताजा खबरें | राज्यसभा में हंगामा जारी, बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

नयी दिल्ली, छह अप्रैल राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज सात मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्षी सदस्य जहां अडाणी समूह से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित किए जाने की मांग कर रहे थे वहीं सत्ता पक्ष के सदस्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे।

हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके।

बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।

सभापति ने कहा कि उन्हें नियम 267 के तहत छह नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि ये नोटिस नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रमोद तिवारी, के.सी वेणुगोपाल, अमी याज्ञनिक, जे बी माथेर (सभी कांग्रेस) और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने दिए हैं।

इसी दौरान सदन में नारेबाजी तेज हो गई। हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर सात मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)