बलिया (उप्र), 31 अगस्त बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती को कथित रूप से अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय एक युवती को गत 24 अगस्त की शाम को उसी के गांव का निवासी शहाबुद्दीन (21) शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। घटना के समय युवती अपने घर के सामने टहल रही थी।
इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर शहाबुद्दीन के विरुद्ध अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने गत 29 अगस्त को युवती को थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव गांव के पास से मुक्त करा लिया। युवती ने पुलिस को बयान दिया है कि शहाबुद्दीन ने उसे अगवा किया और उसके साथ बलात्कार किया है।
उन्होंने बताया कि युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में बलात्कार और धमकी देने के आरोप संबंधी धाराएं बढ़ा दीं।
मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बुधवार को ताड़ी बड़ागांव गांव के पास गिरफ्तार कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)