देश की खबरें | उप्र : कुशीनगर में पिकअप वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

कुशीनगर, चार जुलाई उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ बाजार में अपने घर के बाहर खड़ी एक महिला की एक पिकअप वाहन (छोटा ट्रक) की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को देर रात दुर्गावती अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल दुर्गावती को अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दुर्गावती अपने परिवार के साथ सलेमगढ़ में रहती थी और उसका पति बनारसी यादव गुजरात में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है।

बहादुरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि पुलिस चालक और वाहन की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)