बिजनौर, 6 मई : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर सोमवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में एक युवती तथा एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-एएसपी विनय सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर गोहावर चौराहे के पास ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में 20 वर्षीय डोली और चार वर्षीय अनन्या की मौत हो गयी जबकि 17 लोग घायल हो गये जिनमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़ें : Ajaz Khan Missing After FIR: अभिनेत्री से रेप के आरोपों के बाद एजाज खान से संपर्क नहीं कर पा रही पुलिस, फोन स्विच्ड ऑफ
एएसपी ने बताया कि घायल हुए शेष 13 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.












QuickLY