देश की खबरें | उप्र : हादसों में पीएसी जवान समेत दो लोगों की मौत

मैनपुरी (उप्र), 16 मार्च इटावा में तैनात पीएसी के एक जवान समेत दो लोगों की शनिवार शाम सड़क हादसों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कुरावली के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि इटावा में पीएसी की 28-डी बटालियन में तैनात ओमवीर सिंह राजपूत (27) होली मनाने के बाद शनिवार शाम अपने गांव नगला खुमानी से मोटरसाइकिल से इटावा में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान कुरावली क्षेत्र के नगला जुला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने राजपूत को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शनिवार शाम को हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबू राम (65) अपनी बीमार बेटी के लिए दवा लेने बेवर कस्बे गए थे।

पुलिस ने बताया कि दवा खरीदने के बाद जब बाबू राम घर लौट रहे थे, तो उन्हें एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उसने बताया कि ग्रामीणों ने बाबूराम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)