Uttarakhand: नवरात्रि के पर्व पर आए मां पूर्णागिरि मेले में बस से कुचलकर पांच श्रद्धालुओं की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की बृहस्पतिवार को एक बस के पहियों से कुचल जाने के कारण मृत्यु हो गयी। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
चंपावत /देहरादून, 23 मार्च: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर मां पूर्णागिरि मेले में आए उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की बृहस्पतिवार को एक बस के पहियों से कुचल जाने के कारण मृत्यु हो गयी. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए जिन्हें अस्पताल में उपच के लिए भर्ती करा दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेज करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं जबकि सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य घायलों का हाल-चाल जानने टनकपुर अस्पताल पहुंची. यह भी पढ़ें: Samsung Plant in UP: CM योगी की मेहनत लाई रंग, सैमसंग यूपी में अपना सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट करेगी स्थापित, युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब सुबह के समय चालक अपनी बस को पीछे कर रहा था और इसी दौरान उसके पहिए जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चितौरा के रहने वाले मायाराम (32), बद्रीनाथ (40) तथा बदायूं जिले के बिल्सी की रहने वाली अमरावती (26) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि दो अन्य श्रद्धालुओं, बदायूं के उझानी की रहने वाली नेमवती और बहराइच की रहन वाली रामदेही की मृत्यु अस्पताल में हुई. मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार का एक साल पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए अपने संबोधन में भी दुर्घटना का जिक्र किया और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)