![UP Shocker: बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में शीतगृह से दो मजदूरों के शव बरामद UP Shocker: बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में शीतगृह से दो मजदूरों के शव बरामद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Death-Representative-Photo-unspIash-380x214.jpg)
बुलंदशहर (उप्र), 25 अप्रैल: जिले के सिकंदराबाद इलाके में एक शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) का एक हिस्सा गिरने से उसमें फंसे दो मजदूरों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, शीतगृह में हुए हादसे के 50 घंटे बाद सोमवार देर रात एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने फंसे हुए दोनों मजदूरों के शव निकाल लिए. यह भी पढ़ें: Hyderabad Shocker: तेलंगाना के खम्मम जिले में ऑटोरिक्शॉ-कार की टक्कर में दो की मौत
सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मृत मजदूरों की शिनाख्त हरिश्चंद्र (45) व दिनेश (27) के रूप में हुई है और पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को सिकंदराबाद चोला रोड पर स्थित शीतगृह का एक हिस्सा गिर जाने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए थे. लगभग 20 घंटे बाद गौरव नामक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया था कि शनिवार रात करीब 11 बजे कोल्ड स्टोरेज का एक हिस्सा गिर गया जिसमें तीन मजदूर फंस गए. उनके अनुसार, इस हिस्से में विदेशी गाजर का भंडारण था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)