देश की खबरें | उप्र: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),30 नवंबर नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन ने बताया, ‘‘थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ी गांव के गोल चक्कर के पास कुछ बदमाश एकत्र हैं और वे फैक्टरी में डकैती करने की साजिश रच रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।’’

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा के पैर में लगी। उसकी पहचान ग्राम झाझर, थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर निवासी के रूप में की गई है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि उसके तीन अन्य साथियों--समीर उर्फ महमूद और मनोज पुत्र राजू बाल्मीकि (दोनों दिल्ली निवासी हैं) तथा सागर पुत्र मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो सिंभावली जनपद हापुड़ निवासी है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक कार, 3 चाकू तथा एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया। नीरज पर लूटपाट व चोरी के 13 मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)