UP Shocker: अमेठी में बड़ा हादसा, शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से 9 बच्‍चे झुलसे, अखिलेश  यादव ने सीएम योग से मुआवजे की मांग की
Akhilesh Yadav (Photo Credit: ANI)

UP Shocker: अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में शोभायात्रा के दौरान करंट लगने से नौ बच्‍चे गंभीर रूप से झुलस गये जिनमें से एक को नाजुक हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्येक बच्चे को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है. अपर पु‍लिस अधीक्षक लल्‍लन सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुरई का पुरवा गांव में शिव मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम था और शोभायात्रा निकाली गई थी.

उन्होंने बताया कि इस दौरान डीजे सिस्टम ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से छू गया जिससे करंट लगने से नौ बच्चे झुलस गए. सिंह ने बताया कि सभी घायल बच्चों को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से नंदन सिंह (15) को हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बाकी आठ बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सभी बच्चों की आयु नौ से 15 वर्ष के बीच है. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh: रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन की मौत

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज अमेठी में शोभायात्रा के दौरान हुये हादसे में करंट लगने से घायल हुए बच्चों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाए और 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की तुरंत घोषणा की जाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)