देश की खबरें | उप्र के मंत्री ने सपा और कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, विपक्षी नेताओं का पलटवार

अमेठी (उप्र), 11 जून उत्तर प्रदेश के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर सनातन धर्म और हिंदुत्व को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने ऐतिहासिक रूप से जातिवाद और सामाजिक विघटन को बढ़ावा दिया है।

सिंह ने अमेठी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "लेकिन अब वे सफल नहीं होंगे। सनातन और हिंदुत्व हमेशा एक रहे हैं और एक रहेंगे।"

सिंह आज अमेठी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा,'' समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा सनातन और हिंदुत्व का अपमान किया है। उसे बांटने का काम किया है। भाई से भाई को लड़वाने का काम किया है। आज वे सनातन और हिंदुओं को जातिवाद के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। सनातनी और हिंदू अब जाग चुके हैं और राष्ट्र के लिए ए जुट होकर काम करेंगे।''

उधर सपा के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने भारतीय जनता पार्टी को देश की सबसे बड़ी जातिवादी, समाज विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा का काम समाज में नफरत पैदा करना और भाई से भाई को लड़वाकर अपने हितों को साधना है।

मंत्री सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा, ''कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करती। वह सभी धर्म और जाति के लोगों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)