देश की खबरें | उप्र:राम मंदिर के निर्माण पर विशेषज्ञों की हुई बैठक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अयोध्या(उप्र), 30 अक्टूबर राम मंदिर की एक समिति ने मंदिर निर्माण पर चर्चा के लिए इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की।

यह बैठक फैजाबाद के सर्किट हाऊस में हुई, जिसकी अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने की।

यह भी पढ़े | ईवीएम से सिंबल के हटने पर होंगे 10 बड़े लाभ, बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका.

सूत्रों ने बताया कि टाटा कंस्ट्रक्शंस के इंजीनियर और लार्सेन एंड टुर्बो के विशेषज्ञ बैठक में शामिल हुए। यह पहली बैठक है, जिसमें टाटा के इंजीनियरों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि इस बात की संभावना है कि टाटा कंपनी राम मंदिर के निर्माण में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़े | Punjab: पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या मामले मे 9 दिनों में पेश किया चालान.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण पर प्रगति के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई। न्यास का गठन मंदिर निर्माण की निगरानी के लिये किया गया है।

उन्होंने बताया , ‘‘समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में कई बिंदुओं पर चर्चा की। ’’

उन्होंने बताया, ‘‘बैठक में उपस्थित कई विशेषज्ञों के विचार लिए गए। ’’

मिश्रा ने बताया, ‘‘हम मंदिर की नींव में तीन स्तंभों की मजबूती के बारे में आईआईटी-चेन्नई की एक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)