फिरोजाबाद (उप्र), 2 मई : फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर के क्षेत्र शिकोहाबाद नानेमऊ रोड पर शुक्रवार की सुबह ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) के तहत कार्य कर रहे तीन मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. बिजली गिरने से घायल हुए एक मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने बताया कि आज सुबह सड़क के किनारे काम कर रहे 35 वर्षीय सतेंद्र, 25 वर्षीय विष्णु एवं 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिंह के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई.
उन्होंने बताया कि सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई तथा घायल देवेंद्र को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है . उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है . जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार की टीम आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: मंत्री शिवानंद पाटिल ने विधायक पद छोड़ा, यतनाल की चुनौती स्वीकार की
Firozabad, Uttar Pradesh: Two MGNREGA workers were killed by a lightning strike in Nasirpur. One worker was injured and sent to the hospital. The incident occurred when 15 workers were working during a storm. The police arrived at the scene pic.twitter.com/o0FgECsXkS
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 2, 2025
जिले में एक अन्य घटना में थाना एका के क्षेत्र पवरई गांव के समीप दूध बांटकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पवरई गांव में रहने वाले 45 वर्षीय जयदयाल शुक्रवार प्रातः मोटरसाइकिल से दूध बांटने के लिए निकले. लौटते समय जसराना एका मार्ग पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय जयदयाल की मौके पर मौत हो गई. उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.












QuickLY