अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है क्योंकि कमरा अंदर से बंद था. पुलिस के मुताबिक कुकहारामगपुर निवासी धर्मराज सरोज लखनऊ में काम करता है जबकि उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी.
धर्मराज की मां भी उनके साथ गांव में ही रहती है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह घर का दरवाजा न खुलने पर धर्मराज की मां ने पड़ोसियों को बताया तो दरवाजा तोड़े जाने के बाद धर्मराज की पत्नी शीतल (28), बेटा नितेश (4), बेटी निधि (6) का शव कमरे के अंदर मिला. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: जांजगीर चांपा में हत्या के मामले में दो लोगों को मौत की सजा
उन्होंने बताया कि निधि और नितेश के गले पर धारदार हथियार से हमले का निशान है, जबकि शीतल का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. कमरा अंदर से बंद था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.