UP Shocker: दलित महिला से अश्लील हरकत करने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में छठ पूजा कर लौट रहे एक दलित नव दंपति से मारपीट करने और महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने के लिए पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भदोही, 12 नवंबर : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में छठ पूजा कर लौट रहे एक दलित नव दंपति से मारपीट करने और महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने के लिए पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि रजपुरा चौकीक्षेत्र के अंतर्गत एक दलित नवविवाहिता अपने पति के साथ सात नवंबर शाम को छठ पूजा कर घर लौट रही थी.

उन्होंने बताया कि पति-पत्नी जब घर लौट रहे थे तब फकरे आलम उर्फ डीएम और इरफान अली ने महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की. अधिकारी ने बताया कि पति द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंची. यह भी पढ़ें : विमान में तकनीकी खराबी के कारण चिखली में होने वाली राहुल गांधी की रैली रद्द

मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर फकरे आलम और इरफान अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 ,76 ,352 ,115 (2) और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने बताया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Share Now

\