देश की खबरें | यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

लखनऊ, सात नवंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अवैध धर्मांतरण मामले में गौतमबुद्ध नगर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अब्‍दुल्‍ला गौतम धर्मांतरण गिरोह के कथित सक्रिय सदस्य मौलाना उमर गौतम का बेटा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एटीएस मुख्यालय से रविवार को जारी बयान के मुताबिक एटीएस टीम ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर से अब्दुल्ला गौतम को गिरफ्तार किया जो दिल्ली में जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके का निवासी है।

बयान के मुताबिक आरोपी को अदालत में प्रस्तुत कर उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही आरोपी से धन के स्रोत, खर्च के विवरण व अन्य सहयोगियों के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

एटीएस के बयान के अनुसार 20 जून को अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने वाले उमर गौतम समेत कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और उसके बाद अब तक कुल 16 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना में पाया गया कि अब्दुल्ला, उमर गौतम के गिरोह से जुड़ा हुआ है और धर्मांतरित हुए लोगों को धन बांटने का कार्य देखता है।

एटीएस के मुताबिक अब्‍दुल्‍ला धर्मांतरण गिरोह के सह अभियुक्तों जहांगीर आलम, कौसर व फराज शाह से सीधे और सक्रिय रूप से जुड़ा है। वह मौलाना उमर गौतम द्वारा संचालित अल फारुखी मदरसा व मस्जिद तथा इस्‍लामिक दावा सेंटर (आईडीसी) के संचालन का कार्य भी देखता है। अभियुक्त अब्दुल्ला के खातों में उन्हीं स्रोतों से भारी मात्रा में धन आना प्रमाणित हुआ है, जिन स्रोतों से मौलाना उमर गौतम के खातों में धन आया था।

एजेंसी के मुताबिक अब्दुल्ला के विभिन्न बैंक खातों में अब तक 75 लाख रुपये आने की पुष्टि हुई है जिसमें 17 लाख रुपये विदेश से आये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)