Uttar Pradesh: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद (उप्र), 22 मई : जिले के लोनी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गोलीबारी के दौरान तीन आरोपी और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए.

लोनी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रजनीश उपाध्याय ने कहा, "एक वैन में जा रहे कुछ पशु तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार की रात लोनी सीमा के पास रुकने के लिए कहा, जिसके जवाब में पशु तस्करों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं." यह भी पढ़ें : 2047 तक विश्व नेता के रूप में उभरेगा भारत: ज्योतिरादित्य सिंधिया

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तस्करों पर गोलीबारी की. मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्करों को पकड़ा गया जबकि चौथा भागने में सफल रहा. उपाध्याय ने बताया कि आरोपी जिले और आसपास के इलाकों में मवेशियों की तस्करी करते थे.