UP: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 796 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार रात एक विशेष अभियान चलाकर 796 लोगों को गिरफ्तार किया.
नोएडा, 25 जून : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार रात एक विशेष अभियान चलाकर 796 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. कुमार के मुताबिक, कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 796 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : MP में भाजपा ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को मैदान में उतारा – कांग्रेस
उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. कुमार के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.