Uttar Pradesh: गाजियाबाद में शव छीनने की कोशिश करने को लेकर भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार
भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद (उप्र), 3 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में 26 वर्षीय एक दलित युवक का शव उसके रिश्तेदारों से छीनने का प्रयास करने के आरोप में शनिवार को भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. वे लोग इस पर कथित तौर पर राजनीति करना चाहते थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि युवक के परिवार की मांग प्रशासन द्वारा पहले ही मान ली गई थी और परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रदर्शन करने के मकसद से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ''युवक के शव को छीनने की कोशिश की.'' यह भी पढ़ें : Meghalaya: कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत

राजा ने कहा कि करीब ढाई महीने पहले राहुल नाम के युवक को तीन लोगों ने लाठियों और लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा था और उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. राहुल लोनी पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत संगम विहार इलाके में रहता था.

उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों आरोपियों- अंकित, पूजन और मोनू- को गिरफ्तार कर चुकी है.