अमरोहा (उत्तर प्रदेश), नौ नवंबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर—गजरौला मार्ग पर बुधवार सुबह किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से आटो रिक्शा सवार चार मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि आटोरिक्शा में सवार होकर पांच लोग दिल्ली जा रहे थे । इनमें से चार सम्भल जिले के जबकि एक अन्य शाहजहांपुर का रहने वाला था ।
सिंह ने बताया कि रास्ते में गजरौला इलाके के पास उनके वाहन को किसी भारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में आटो रिक्शा सवार चार श्रमिकों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में अनुज, नौबत सिंह, राजबहादुर सिंह और ओमप्रकाश शामिल हैं। दुर्घटना में घायल देवेंद्र को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिंह ने बताया कि ये सभी दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण—पोषण करते थे। बुधवार को वे सभी आटो रिक्शा में सवार होकर सम्भल से दिल्ली जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।
सं सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)