केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करना ही होगा : बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फोटो क्रेडिट- Facebook)

लखनऊ, 5 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री को लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की ‘‘हत्या’’ के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करना ही होगा.

बघेल लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए जाते वक्त सीतापुर में हिरासत में ली गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे थे मगर उन्हें पुलिस ने बाहर नहीं जाने दिया. इसके बाद वह हवाई अड्डा परिसर में ही धरने पर बैठ गए और इस दौरान उन्होंने डिजिटल तरीके से संवाददाता सम्मेलन भी किया. यह भी पढ़ें : कानूनी जीत के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने ‘फ्रीब्रिटनी’ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

बघेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के सच को सामने आने से सरकार रोक नहीं सकती. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा "जिन लोगों ने किसानों को धमकाते हुए कहा था कि सुधर जाओ, वरना सुधार दूंगा, उन लोगों को पद से बर्खास्त करना ही होगा."