केंद्रीय मंत्री मांडविया, रूपाला ने गुजरात में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू की
Mansukh Mandaviya (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद, 19 अगस्त : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और उनके कैबिनेट सहयोगी परषोत्तम रूपाला ने आम लोगों के साथ संवाद स्थापित करने और चुनावों में पार्टी का समर्थन करने पर उन्हें धन्यवाद देने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कवायद के तहत बृहस्पतिवार को गुजरात में 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू की. पिछले हफ्ते, भाजपा की गुजरात इकाई ने घोषणा की थी कि मांडविया और रूपाला सहित गुजरात से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पांच नये नेता 16 अगस्त से 21 अगस्त तक अपने गृह राज्यों के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे.

राज्य सभा सदस्य एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने बृहस्पतिवार सुबह शहर के एक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद राजकोट से वाहन रैली शुरू की जूनागढ़, अमरेली और बोटाद के कई हिस्सों का दौरा करने के बाद मंत्री का दौरा 21 अगस्त को उनके पैतृक स्थान भावनगर में समाप्त होगा. राज्यसभा के एक और सदस्य एवं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला ने बृहस्पतिवार को उंझा में प्रसिद्ध उमिया माताजी मंदिर के दर्शन के बाद मेहसाणा जिले के उंझा शहर से अपनी यात्रा शुरू की. यह भी पढ़ें : गुजरात अदालत ने धर्मांतरण विरोधी नए कानून की अंतरधार्मिक विवाह संबंधी कुछ धाराओं पर लगाई रोक

प्रदेश भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका दौरा 21 अगस्त को सौराष्ट्र क्षेत्र में अपने पैतृक स्थान अमरेली में समाप्त होने से पहले वह मोरबी और राजकोट जिलों के कुछ हिस्सों में जाएंगे. इससे पहले, गुजरात के तीन अन्य केंद्रीय मंत्रियों- महेंद्र मुंजापारा, देवुसिंह चौहान और दर्शन जरदोश ने पिछले तीन दिनों में राज्य का दौरा किया था.