केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर में 120 बिस्तरों वाला कोविड उपचार केंद्र समर्पित किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जोधपुर, 11 मई : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को 120 बिस्तरों वाला एक कोविड देखभाल केंद्र राजस्थान के जोधपुर को समर्पित किया और कहा कि हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले लोगों का इस केंद्र में उपचार किया जाएगा.

‘अटल कम्युनिटी कोविड रिलीफ सेंटर’ को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर के मार्गदर्शन एवं निगरानी में विकसित किया गया है. यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को घेरा

अधिकारियों ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों की टीम यहां मरीजों की देखभाल करेगी और यहां ऑक्सीजन आपूर्ति एवं स्वास्थ्य निगरानी उपकरणों आदि की सुविधा होगी.