Budget 2021: सीएम उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर हमला, कहा, केंद्रीय बजट चुनावों के लिये नहीं पूरे देश के लिये होना चाहिए
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

Budget 2021: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर (CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट पूरे देश के लिये होना चाहिये, ''चुनावों के लिये नहीं. ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आज संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए बजट 2021-22 पर ''जल्दबाजी में'' कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और इस पर विस्तृत तौर पर गौर करने के बाद ही कुछ बोलेंगे.

विपक्ष का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों को वहां होने वाले चुनाव के मद्देनजर अधिक कोष आवंटित किया है. यह भी पढ़े:  Budget 2021: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा आरोप, कहा- आम बजट पर लोगों को कंफ्यूज कर रही है कांग्रेस

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, ''मैं जल्दबाजी में बजट पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं बाद में बोलूंगा लेकिन मैंने (बजटीय प्रावधानों) के बारे में अभी तक जो सुना है, उसके बाद मैं बस यही कहूंगा कि बजट चुनावों के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये होना चाहिए. यह बजट देश के लिए है, चुनावों के लिए नहीं.