नयी दिल्ली, 12 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान को देश भर में अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है। पार्टी ने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन 20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल कर लिया जाएगा।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभीषिका दिवस’’ के तहत पार्टी की ओर से पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों की मूर्तियां के आस-पास स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा इस अवसर पर शनिवार को आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान लोगों पर हुई हिंसा और अत्याचार को दर्शाया जाएगा।
सिंह ने कहा कि विभाजन विभीषिका दिवस’’ के अवसर पर मौन यात्रा निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि देश की एकता व अखंडता के लिए पूरा देश संकल्पित है।
‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत नौ अगस्त को हुई थी और अब वह देश के कोने-कोने में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं ताकि लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान अपने घरों पर तिरंगा लगाने के बाद एक सेल्फी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर डालें।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके तहत सभी देशवासियों से आग्रह किया गया है कि इस अवधि के दौरान वे अपने घरों पर या तो तिरंगा फहराएं या फिर उसे लगाएं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)