नयी दिल्ली, 18 नवंबर शहरी क्षेत्रों में जुलाई-सितंबर तिमाही में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की बेरोजगारी दर घटकर 6.4 प्रतिशत रह गई है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) ने यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी। श्रम बल में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत को बेरोजगारी दर कहा जाता है।
एनएसएसओ के 24वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी।
शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) में बेरोजगारी दर सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत से घटकर जुलाई-सितंबर 2024 में 8.4 प्रतिशत रह गई। अप्रैल-जून, 2024 में यह दर नौ प्रतिशत थी।
शहरी क्षेत्रों में पुरुषों में बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर 2024 में घटकर 5.7 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में छह प्रतिशत थी। अप्रैल-जून, 2024 में यह दर 5.8 प्रतिशत थी।
श्रम बल जनसंख्या के उस हिस्से को कहा जाता है, जो वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए श्रम की आपूर्ति करते हैं या ऐसा करने की पेशकश करते हैं। इसलिए इसमें नियोजित और बेरोजगार दोनों व्यक्ति शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)