देश की खबरें | ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए एम्स ले जाया गया

नयी दिल्ली, 10 जनवरी ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को 'सर्जरी' के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उसे नाक संबंधी मामूली ऑपरेशन के लिए बृहस्पतिवार को एम्स ले जाया गया ।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी और संभावना है कि ऑपरेशन के बाद उसे तिहाड़ जेल वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उसे डॉक्टरों की निगरानी में जेल अस्पताल में रखा जाएगा।

एहतियात के तौर पर अस्पताल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

इस बीच अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि राजन को ईएनटी (नाक ,कान और गला) विभाग के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)