खेल की खबरें | उमरान और भुवी की घातक गेंदबाजी, सनराइजर्स ने पंजाब को 151 रन पर रोका

नवी मुंबई, 17 अप्रैल तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया।

लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये।

मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे। मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की।

पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था। मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन सिंह भी केवल 14 रन बना पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया।

अपने ताकतवर शॉट के लिये मशहूर लिविंगस्टोन ने मार्को जानसेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया जिसे सुचित ने अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ (12) को पगबाधा करके तीन विकेट पर 48 रन कर दिया।

जितेश शर्मा (11) ने मलिक का स्वागत दो चौकों से किया लेकिन इसी ओवर में शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर वापस गेंदबाज को आसान कैच दे बैठे।

लेकिन लिविंगस्टोन की टाइमिंग और शॉट दोनों उम्दा थे। उन्होंने मलिक पर पहले अपर कट से थर्डमैन और फिर डीप मिडविकेट पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंदबाज के हौसले पस्त करने की कोशिश की। सुचित पर गगनदायी छक्के से उन्होंने टीम का स्कोर 13 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया और फिर 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस बीच शाहरूख ने सुचित पर छक्के से हाथ खोला और फिर नटराजन की गेंद भी छह रन के लिये भेजी, लेकिन इसके बाद वह कुंद पड़ गये और भुवनेश्वर की गेंद हवा में लहराकर स्लॉग ओवरों के शुरू में ही पवेलियन लौट गये। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लिविंगस्टोन को भी आउट कर दिया जिनका केन विलियमसन ने खूबसूरत कैच लिया। आखिरी पांच बल्लेबाजों में केवल ओडियन स्मिथ (13) ही खाता खोल पाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)