जरुरी जानकारी | अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 जनवरी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 1,774.78 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,062.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस अवधि में उसकी परिचालन आय 7.85 प्रतिशत बढ़कर 16,739.97 करोड़ रुपये हो गई। 2022 की इसी अवधि में यह 15,520.93 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के आय विवरण के अनुसार दिसंबर तिमाही में उसने ‘‘ सबसे अधिक एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया।’’

समीक्षाधीन तिमाही में अल्ट्राटेक का कुल खर्च 2.88 प्रतिशत बढ़कर 14,531.04 करोड़ रुपये हो गया।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 7.87 प्रतिशत बढ़कर 16,880.45 करोड़ रुपये हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)