नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,235.11 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 578.55 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े | How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?.
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 7.68 प्रतिशत बढ़कर 10,354.21 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 9,615.12 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि परिचालन क्षमताएं बेहतर करने के चलते उसका तिमाही परिणााम बेहतर रहा है। कंपनी का परिचालन मार्जिन 27 प्रतिशत रहा है।
यह भी पढ़े | देश की खबरें | नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या.
बयान के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी की प्रभावी मात्रा वृद्धि 20 प्रतिशत रही।
समीक्षावधि में कंपनी का कुल व्यय 8,688.55 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,872.04 करोड़ रुपये था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY