जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन वायुसेना ठिकाने पर बृहस्पतिवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेंगे, ‘‘जिनमें वे देश भी शामिल होंगे जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमानन के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा, ‘‘हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है।’’
अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन इस बैठक में भाग लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अक्टूबर में रामस्टीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन अमेरिका में आए तूफान मिल्टन के कारण वह शामिल नहीं हो सके।
जेलेंस्की यह मांग ऐसे समय करेंगे जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे और लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प लेंगे।
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान दावा किया था कि वह एक दिन में युद्ध समाप्त कर सकते हैं और उनकी टिप्पणियों ने इस बात पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है कि क्या अमेरिका यूक्रेन का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण सैन्य समर्थक बना रहेगा।
एक अन्य घटनाक्रम में, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यूक्रेन के द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के निकोपोल शहर पर रूसी गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि नीपर नदी के किनारे कम से कम छह लोग तब घायल हो गए जब रूसी सैनिकों ने खेरसॉन शहर में भी गोले दागे।
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को ने रविवार रात तक यूक्रेन में 103 ड्रोन भेजे। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, 61 ड्रोन नष्ट कर दिए गए और 42 संभवतः इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण खो गए।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पश्चिमी रूस के पांच क्षेत्रों में रविवार रात तक यूक्रेन के 61 ड्रोन मार गिराए गए। उसने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हालांकि, रोस्तोव क्षेत्रीय गवर्नर यूरी स्लीसर के मुताबिक ड्रोन के मलबे से आवासीय इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)