यूक्रेन के ड्रोन द्वारा शुक्रवार को काला सागर में यह दूसरा हमला रहा। यूक्रेन ने शुक्रवार को एक प्रमुख रूसी बंदरगाह पर हमला किया, जिसने कीव की बढ़ती नौसैनिक क्षमताओं को रेखांकित किया।
रूस ने करीब तीन सप्ताह पहले यूक्रेन द्वारा समुद्री मार्ग से अनाज निर्यात करने संबंधी समझौते को समाप्त करने की घोषणा की थी और यूक्रेनी बंदरगाहों को निशाना बनाया था, जिसके बाद यूक्रेन ने पलटवार किया है।
रूस की संघीय समुद्री एवं नदी परिवहन एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘संभवतः समुद्री ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप एक टैंकर के इंजन कक्ष में छेद हो गया।’’
इसने कहा कि टैंकर पर सवार चालक दल के सभी 11 सदस्य सुरक्षित हैं।
यूक्रेन के आशिंक नियंत्रण वाले दक्षिणी जेपोरीज्जिया प्रांत में तैनात रूसी अधिकारी व्लादिमीर रोगोव ने कहा कि ड्रोन हमले में शीशे टूटने के कारण चालक दल के कई सदस्य घायल हुए हैं।
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के एक अधिकारी ने रूसी बलों के लिए तेल ले जा रहे टैंकर पर हमले की पुष्टि की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY