Russia Ukraine War: प्रियंका चोपड़ा ने वैश्विक नेताओं से शरणार्थियों की मदद करने का आग्रह किया
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विश्व के नेताओं से रूस-यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुए ‘‘मानवीय और शरणार्थी संकट’’ से निपटने को लेकर मदद का अनुरोध किया.
मुंबई, 9 अप्रैल : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विश्व के नेताओं से रूस-यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुए ‘‘मानवीय और शरणार्थी संकट’’ से निपटने को लेकर मदद का अनुरोध किया. यूनीसेफ की सद्भावना दूत चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वैश्विक नेताओं से पूर्वी यूरोप में संकट में सहयोग देने की अपील की और यूक्रेन से विस्थापित लोगों की मदद के लिए कदम उठाने को कहा.
चोपड़ा ने कहा, ‘‘वैश्विक नेताओं, यह आपसे सीधी अपील है. पूर्वी यूरोप में हम हर दिन जो देख रहे हैं उस मानवीय और शरणार्थी संकट में सहयोग देने के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को आपके समर्थन की जरूरत है. हम चाहते हैं कि आप यूक्रेन और दुनियाभर में विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए तत्काल कदम उठाएं.’’ उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक बच्चों को पड़ोसी देशों में सुरक्षा की तलाश में सब कुछ छोड़ना पड़ा है. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: रूस को यूएनएचआरसी से निलंबित करना वैश्विक समुदाय का ‘सार्थक कदम’ है- राष्ट्रपति जो बाइडन
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘अकेले यूक्रेन में विस्थापित 25 लाख बच्चों के साथ यह द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से बच्चों का बड़े पैमाने पर और सबसे तेज विस्थापन है.’’ उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो देखा और झेला है, उसके बाद इनमें से कोई भी बच्चा अब कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी इस मुद्दे को लेकर समर्थन करने का अनुरोध किया.