विदेश की खबरें | पूर्वी मोर्चे पर रूसी सेना की बढ़त के बाद यूक्रेन हजारों नागरिकों की निकासी के प्रयास में
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

खारकीव के कुपियांस्क जिले में स्थानीय सैन्य प्रशासन ने कहा कि निवासियों को निकासी आदेश का पालन करना होगा या एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना होगा, जिसमें लिखा होगा कि वे अपने जोखिम पर वहां रुकेंगे। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने बुधवार को कहा था कि क्षेत्र में रूसी सेना की गोलाबारी बढ़ गई है।

सितंबर 2022 तक कुपियांस्क शहर और इसके आस-पास के क्षेत्र रूसी सैनिकों के कब्जे में थे। लेकिन यूक्रेनी सेना के आक्रामक अभियान के बाद तकरीबन पूरे खारकीव क्षेत्र से रूसी सेना पीछे हट गई।

इससे पहले, रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन मॉस्को की ओर जा रहे दो ड्रोन को मार गिराया। रूस के अधिकारियों ने कहा कि हमले के कारण दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उड़ानें बाधित हो गईं।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन और रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ड्रोन को मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में कलुगा क्षेत्र में और दूसरे को मॉस्को रिंग रोड के पास मार गिराया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, शहर के दक्षिण में दोमोदेदोवो हवाई अड्डे ने दो घंटे से अधिक समय तक और शहर के दक्षिण-पश्चिम में वनुकोवो हवाई अड्डे ने ढाई घंटे से अधिक समय तक उड़ानें रोक दीं तथा आने वाले कुछ विमानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेज दिया।

यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन ने कहां से उड़ान भरी थी। यूक्रेन के अधिकारियों ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। यूक्रेन आमतौर पर ऐसे हमलों की न तो पुष्टि करता है और न ही इनकार करता है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने क्रीमिया में यूक्रेनी ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल के पास दो ड्रोन को मार गिराया और नौ ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया, जो काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

बुधवार को यूक्रेनी मीडिया ने सोशल मीडिया ब्लॉग में कहा था कि सेवस्तोपोल के ऊपर धुएं का घना गुबार छा गया। सेवस्तोपोल रूस के काला सागर बेड़े का मुख्यालय है। वहीं, सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रजवोजायेव ने कहा कि धुआं ‘‘बेड़े के प्रशिक्षण अभ्यास’’ के दौरान परीक्षण से उठा और स्थानीय निवासियों से नहीं घबराने का आग्रह किया।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका यूक्रेन को जवाबी कार्रवाई जारी रखने में मदद के लिए अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर के हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराएगा। पिछले साल रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन को अमेरिका से 43 अरब डॉलर से अधिक के हथियार मिल चुके हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को रूसी सैनिकों के हमलों में कम से कम छह नागरिक मारे गए और 27 घायल हो गए।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक प्रांत में रूस ने 16 शहरों और गांवों पर गोलाबारी की, जिसमें तीन लोग मारे गए। वहीं, जापोरिज्जिया में हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)