लंदन, 14 जून: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को समाप्त करने की अवधि को चार सप्ताह और टालते हुए इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया. इससे पहले यह पाबंदियां 21 जून को समाप्त होने जा रही थीं. जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी संबंधी चिंता बरकरार है.
प्रधानमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब ''फ्रीडम डे'' 19 जुलाई को मनाया जाएगा जो कि लॉकडाउन समाप्त होने की खुशी में मनाया जाना है. COVID-19: ग्रीष्मकाल में यूरोप में कोरोना के मामलों में देखी जा रही है गिरावट.
England delays Covid reopening for four weeks, until July 19, as the delta variant spreads: AP quoting UK Prime Minister Boris Johnson pic.twitter.com/WT7fWNrrL9
— ANI (@ANI) June 14, 2021
जॉनसन ने कहा कि अभी थोड़ा और इंतजार करना बेहतर होगा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि 19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा, '' अब हम 40 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने में तेजी लाएंगे ताकि उन्हें वायरस से अधिकतम सुरक्षा मिल सके.''