देश की खबरें | उद्धव ठाकरे ने शिवसेना(उबाठा) की हार की समीक्षा की, पराजित उम्मीदवारों ने ईवीएम का मुद्दा उठाया

मुंबई, 26 नवंबर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कुछ पराजित उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और इस दौरान उन्होंने ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाया।

ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की।

बैठक में शामिल एक पूर्व विधायक ने बताया कि चुनाव में हार का सामना करने वाले कुछ विधायकों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया है।

ठाकरे ने पार्टी नेताओं से उम्मीद न खोने और पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की अपील की।

शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष ने एक दिन पहले पार्टी के विजयी विधायकों से मुलाकात की थी। शिवसेना(उबाठा) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का घटक है।

ठाकरे ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 97 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें से 20 विजयी हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)