देश की खबरें | उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वायरस उन्मूलन के लिए समन्वय, जांच पर जोर दिया

मुंबई, चार जुलाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस महामारी और मानसून से जुड़ी बीमारियों के उन्मूलन के लिए समन्वय आवश्यक है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़े | सीएम नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इस वक्त जरुरत है कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध लोगों की पहचान करना और उनकी जांच करना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में महामारी से होने वाली मृत्यु की दर भी कम की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े | जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर सुरक्षाबलों का प्रहार, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर.

उन्होंने कहा कि बीएमसी के अधिकारी इस महामारी के उन्मूलन के लिए मेहनत कर रहे हैं , केन्द्र से आयी टीम ने भी उनकी तारीफ की है।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)