जम्मू कश्मीर की शांति में खलल डालने वाले दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. पलटवार में दो आतंकी मारे गए. दरअसल सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. जिसमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं. एक आतंकवादी की पहचान एक विदेशी, अली भाई के रूप में हुई है. एक और आतंकवादी की पहचान की जा रही है. आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे.
सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस ने कहा कि एक अभियान के दौरान राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देेने की साजिश रच रहे थे.
ANI का ट्वीट:-
Two terrorists have been killed in a joint operation of police, Army&CRPF in Arreh, Kulgam, Jammu & Kashmir. A terrorist has been identified as a foreigner, Ali Bhai. Identification of another terrorist is being ascertained. They were affiliated with Hizbul Mujahideen: Police
— ANI (@ANI) July 4, 2020
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि श्रीनगर शहर में अपना ठिकाना स्थापित करने से पहले ही आतंकवादी मारे जा रहे हैं. श्रीनगर में मुठभेड़ में पुलिस और सीआरपीएफ ने अनंतनाग जिले के एक कमांडर जाहिद दास को मार गिराया था. उन्होंने कहा है कि हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 12 शीर्ष कमांडर पुलिस के रडार पर हैं. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के पांच, जैश के चार और लश्कर के तीन आतंकी शामिल हैं.