Stalin Invites PM Modi In Tamil Nadu: उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेंगे
PM Modi and MK Stalin (Photo Credits Facebook)

चेन्नई, 3 जनवरी : तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार को कहा कि वह चार जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे और इस महीने तमिलनाडु में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे. उदयनिधि ने संवाददाताओं से कहा कि पहली बार, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ राज्य में आयोजित किए जाएंगे. इनका आयोजन 19 से 31 जनवरी तक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेंगे. उदयनिधि ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं उन्हें आमंत्रित करने जा रहा हूं. इसमें शामिल होना या न होना उनकी इच्छा है.” युवा कल्याण विभाग का भी प्रभार संभालने वाले उदयनिधि ने इस बात की उम्मीद जताई कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य के अपने दौरे के दौरान तूत्तुक्कुडि और दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद राज्य के लिए कोष जारी करेंगी.

द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि ने कहा कि पार्टी का युवा इकाई का राज्य सम्मेलन इस महीने के अंत में सलेम में हो सकता है और इस संबंध में औपचारिक घोषणा पार्टी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)