UAE New Weekend Rule: 1 जनवरी से यूएई में कर्मचारियों को साढ़े चार दिन करना होगा काम, ढाई दिन की मिलेगी छुट्टी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक जनवरी से पांच के बजाच साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह होगा. यूएई ने मंगलवार को इस बाबत घोषणा की. साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह होने के बाद यूएई (UAE) दुनिया का ऐसा पहला देश बन जाएगा, जहां सप्ताह में पांच दिन से कम कार्य दिवस होंगे. यूएई ने काम और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बेहतर करने के मकसद से ये कदम उठाया है. इंडोनेशिया में नये श्रम कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ

यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा कि नयी समयसारिणी के मुताबिक, सोमवार से बृहस्पतिवार तक कार्य समय सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट तक होगा जबकि शुक्रवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजे तक काम होगा जोकि आधा कार्य दिवस रहेगा.

उन्होंने कहा कि नए नियम के अनुसार शनिवार और रविवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा. माना जा रहा है कि सरकार ने वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के मद्देनजर कार्य समयसारिणी को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों के आसपास रखा है.