Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 16 वर्षीय लड़के की हत्या के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

ठाणे (महाराष्ट्र), 7 दिसंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने पुरानी दुश्मनी के कारण 16 वर्षीय लड़के की हत्या करने के आरोप में बृहस्पतिवार को भिवंडी से दो युवकों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी आयुष वीरेंद्र झा और मनोज टोपे (दोनों की उम्र 19 वर्ष) ने 25 नवंबर को रेटिबंदर इलाके में पीड़ित योगेश रवि शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को काल्हेर में दफना दिया.

शर्मा की मां द्वारा अपने लापता बेटे के बारे में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि खुफिया और तकनीकी सूचना के आधार पर काम करने के बाद उन्होंने झा और टोपे पर ध्यान केंद्रित किया. यह भी पढ़ें : Mycoplasma Pneumonia: भारत में नहीं हैं चीन में फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया के मरीज, सरकार ने बताया क्या है सच

नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामत ने कहा कि उन्होंने दोनों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

उन्होंने बताया कि शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों और पीड़ित के बीच दुश्मनी के बारे में विस्तार से नहीं बताया.