देश की खबरें | दिल्ली के नंद नगरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जुलाई उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 15 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चार मार्च को लड़की अपनी सहेली के साथ शनि बाजार रोड के पास से गुजर रही थी, तभी बाइक और स्कूटर पर सवार चार लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और अश्लील टिप्पणियां कीं।

उन्होंने बताया कि जब लड़की ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और उनमें से एक ने उसके (लड़की के) चेहरे पर थूक दिया।

अधिकारी ने बताया कि डर के कारण लड़की ने पहले तो चुप्पी साधे रखी लेकिन 30 जून को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि 30 जून को नंद नगरी थाने में भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया, “एक टीम बनाई गई और जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सुंदर नगरी निवासी एक आरोपी अफनान (19) की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया।”

उन्होंने बताया कि अफनान ने शुरू में जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन लगातार पूछताछ के बाद उसने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद निवासी सह-आरोपी समीर (22) के बारे में जानकारी दी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया एक स्कूटर भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)