Delhi: मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से दो मजदूर घायल, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में एक मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि उनमें से एक सीधा जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक अन्य मजदूर दूसरी मंजिल पर एक ‘ग्रिल’ में फंस गया और उसे मामूली चोट आई है.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मजदूर खतरे से बाहर है और उसका नजदीक ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बातया कि घटना 10 अक्टूबर शाम करीब चार बजे की है. दोनों तीसरी मंजिल पर ‘वेल्डिंग’ का काम कर रहे थे, जब अचानक संतुलन खोने से वे नीचे गिर गए. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा ‘पूरी तरह निंदनीय’ है- निर्मला सीतारमण
उन्होंने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने मजदूरों को कोई सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे.