गुजरात में अपशिष्ट उपचार संयंत्र में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

सुरेंद्रनगर, 4 जून : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक अपशिष्ट उपचार संयंत्र में शनिवार को दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पटदी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ईको केयर नामक कंपनी की एक इकाई में हुई, जो सामान्य कचरे के उपचार, भंडारण और निपटान के कार्य में शामिल हैं.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक फैक्टरी में एक टैंक में घुसने के बाद एक मजदूर बेहोश हो गया, जिसके बाद दूसरा मजदूर उसे बाहर निकालने के लिए टैंक में दाखिल हुआ. लेकिन, दोनों की दम घुटने से मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी से पांच करोड़ रूपये हड़पने के आरोप में 3-सी बिल्डर के निदेशक समेत नौ लोगों पर मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि विरमगाम नगरपालिका के दमकलकर्मियों के एक दल ने दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान हरेशभाई डामोर (38) और संजय डामोर (20) के रूप में हुई है. पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है.