नयी दिल्ली, दो अप्रैल दिल्ली के केशवपुरम इलाके में दोपहिया वाहन और क्रेन की आमने-सामने की टक्कर में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना आधी रात को इंद्रलोक की ओर जाने वाले रास्ते पर एक एक रेस्तरां के पास हुई।
उन्होंने बताया कि आरिब और उसका दोस्त इरफान (18) रात को खाना खाने के बाद स्कूटर पर घूमने निकले थे तभी यह हादसा हो गया, जिसमें दोनों घायल हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आरिब को मृत घोषित कर दिया जबकि इरफान का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)