Gurugram Expressway Accident: गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में दो छात्रों की मौत; दो घायल
(Photo Credits ANI)

गुरुग्राम, 5 नवंबर : हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बैठे तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई.

उसने बताया कि टाटा अल्ट्रोज कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार पहले बिजली के एक खंभे से टकराई और फिर सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक अन्य कार ‘होंडा सिटी’ से जा टकराई, जिससे एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 19 वर्ष है तथा उनकी पहचान दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष और गुरुग्राम के नाथूपुर के रहने वाले अक्षत के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : दिल्ली के सिविल लाइंस में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाएं घायल

पुलिस ने बताया कि वे अपने एक अन्य मित्र ध्रुव के साथ विश्वविद्यालय जा रहे थे लेकिन उन्होंने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. ध्रुव की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो घायलों 34 वर्षीय मोहित (सोहना निवासी) और 38 वर्षीय ईश्वर (पलवल निवासी) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.